ब्रेकिंग BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा का संगीन आरोप, कहा- ISI से जुड़े हैं बॉलीवुड के कुछ लोग                  
विज्ञापन                  गब्बर सिंह मालिक पशु पेंट बिचपुरी ब्लॉक राया                  गुड्डू चौधरी प्रधान प्रतिनिधि ग्राम आयरा खेड़ा ब्लॉक राया मथुरा                  लक्ष्मण सिंह प्रधान घड़ी परसा की ओर से समस्त जनपद वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं                  रमेश कुमार गुप्ता प्रभारी बांदा राकेश कुशवाह झांसी                  संतोष मिश्र पंकज सिंह बाबू खान रमेश कुमार राजू खान बहराइच                  वर्षा सिंह लखीमपुर दानिश अली प्रभारी कन्नौज                  फराज खान लखीमपुर अभिषेक गुप्ता निघासन लखीमपुर                  तबस्सुम अंसारी सीतापुर आशीष गौड़ सीतापुर                  नसीम खान प्रभारी उत्तर प्रदेश बहराइच                  shah satnam ji engineering works new delhi all kinds shutter roiling ptti macine tarun mishra mo 9811935781                  
कभी भी गिर सकती है तबादले की गाज, छोटे बड़े सभी रहें तैयार
Lucknow,(Uttar Pradesh)(30-Mar-2022)

लखनऊ: जिले से लेकर सचिवालय तक के अफसरों और पुलिस विभाग में थाना, चौकी के प्रभारियों से लेकर मुख्यालय तक के खाकी वर्दी धारियों को बहुत जल्द नए ठिकानों की ओर कूच करना पड़ सकता है. दरअसल, मंत्रिपरिषद में हुए जबरदस्त बदलाव के कारण अप्रैल माह से ट्रांसफर का सिलसिला शुरू होने की बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों की मानें तो कई विभागों में ऊपर से लेकर नीचे तक के अफसरों के तबादले हो सकते हैं. जिसके कारण अगले डेढ़-दो महीनों तक कामकाज के प्रभावित रहने की भी चर्चा है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग हर जिले में नए अफसर देखने को मिल सकते हैं. पिछले काफी समय से अपनी पोस्टिंग पर जमे पुराने अफसरों पर तबादले की गाज गिरनी तय मानी जा रही है. जिसको लेकर शासन स्तर पर बैठकों का दौर जारी है और जल्द ही सूची जारी हो सकती है.गौर हो कि योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल में जबरदस्त बदलाव हुए हैं. जल शक्ति विभाग हो या पीडब्ल्यूडी, नगर विकास या फिर परिवहन से लेकर बिजली और ग्रामीण विकास तक में नए विधायकों को मंत्री बनाया गया है. ऐसे में मंत्रियों के बदलने का सीधा असर पुराने स्टाफ और अधिकारियों पर पड़ना तय माना जा रहा है. चर्चा यह भी है कि इन विभागों के मंत्री अभी से ही बैठकों का दौर शुरू कर दिए हैं. खैर, अप्रैल माह में ऐसे भी रूटीन ट्रांसफर पोस्टिंग होते हैं. सूत्रों की मानें तो अप्रैल माह में लगभग एक दर्जन विभागों में जबरदस्त ट्रांसफर होंगे. जिनमें मुख्य रूप से आवास विभाग, नगर विकास, ऊर्जा, परिवहन, ग्रामीण विकास, जल शक्ति, पुलिस, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा और अन्य विभागों में तबादलों की गाज गिरने वाली है.जिले के DM, SDM और पुलिस अधिकारियों के भी होंगे तबादले: जिलों में नए विधायकों के आने के बाद डीएम, एसडीएम, तहसीलदारों के बड़े स्तर पर तबादले की चर्चा है. इसके अतिरिक्त अगर बात पुलिस विभाग की करें तो यहां भी एसएसपी, एसपी, डिप्टी एसपी से लेकर थाना प्रभारी तक पर तबादले की गाज गिर सकती है.वहीं, बताया गया कि अप्रैल से लेकर मई माह तक तबादलों की प्रक्रिया के पूरा होने की चर्चा है. क्योंकि मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को 100 दिन का एक मास्टर प्लान बनाने के लिए निर्देश दिया है. ऐसे में कोई भी प्लान तभी अमलीजामा पहनेगा जब विभाग को स्थायी अफसर मिलेंगे. इसलिए ट्रांसफर पोस्टिंग का काम तेजी से किया जाएगा.




Comments:







Visitor No. :

Visitor Count


प्राइम समाचार
बडी खबरे
खबरे अब तक
साक्षात्कार
स्पोर्टस
क्राइम
ब्लॉग
बॉलीवुड

Copyright © Samachar Prime 24 @ 2014-2023