ब्रेकिंग |
---|
विज्ञापन |
---|
खबरे अब तक |
शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.राममूर्ती सिंह वर्मा के अभिन्न अंग रावतपुर के मोहसिन अली का लखनऊ में हुआ निधन वे 61 वर्ष के थे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है , उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के गांव रावतपुर निवासी रिजवान अली एवं सपा नेता अनवर अली के भाई पूर्व विधायक स्व.मन्सूर अली उर्फ मुल्लन के बेटे मोहसिन अली 61 का लखनऊ के विधलैण्ड हास्पिटल में शाम 6 बजे निधन हो गया , वे कैंसर से पीड़ित थे। उनके भाई रिजवान अली ने बताया कि स्व.भाई श्री अली के परिवार में 1 बेटा और 1 बेटी की शादी हो गई है तथा डॉ. बेटे की शादी होना अभी बाकी है
Copyright © Samachar Prime 24 @ 2014-2022